कर्नल पीडी गुप्ता ने अपनी आय बेटी ममता और शशि के द्वारा समाज सेवा में समर्पित की
सैनिक ने अपनी आय और संपत्ति समाज सेवा में दान करने की इच्छा जाहिर की
लखनऊ।
कल्याण अपार्टमेंट सेक्टर 14 इंदिरा नगर के रहनेवाले पी० डी० गुप्ता रिटायर्ड पेशे से एक सैनिक रहें और सेवानिवृत्ति होने के बाद समाज में समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाई किसी न किसी माध्यम से जरूरतमंद की मदद करते रहे किसी की पढ़ाई में मदद की तो किसी के इलाज में मदद करते रहते हैं, और उनका मानना यह है कि उनके न रहने के बाद भी यह सिलसिला चलता रहे इसलिए उनके न रहने के बाद उनकी दोनों बेटियां ममता सिंह एवं शशि माधुरी समाज सेवा के इस क्रम को आगे भी इस तरह चलाती रहने के लिए अपनी आय और संपत्ति को समाज सेवा में दान करने की इच्छा जाहिर करने लिये प्रेसवार्ता की।ममता सिंह ने कहा- कर्नल पी०डी० गुप्ता पापा समाज में निरंतर अपना योगदान करने रहते हैं उनकी जो भी इच्छा है उसको मैं जब तक मेरी सांस रहेंगी उनकी इस इच्छा को पूर्ण करने की कोशिश करती रहूंगी।शशि माधुरी ने कहा- आज तक कर्नल पी० सी० गुप्ता पापा ने समाज में जो भी कार्य किए है उनको हम दोनों बहने मिलकर उनके समाज सेवा के भाव को आगे भी निरंतर करते रहेंगे।कार्यक्रम में यह रहे मौजूद- शहीर अहमद, विश्वनाथ सिंह गोलू, गौरव चौहान आदि मौजूद रहें।