उत्तर-प्रदेशबड़ी खबर

सीएम योगी पहुंचे अयोध्या : हनुमानगढ़ी के बाद रामलला के किए दर्शन, बसंती के घर किया भोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे उन्होंने सबसे पहले हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री ने दर्शन पूजन कर हनुमान जी की आरती उतारी और महंत संत रामदास से भी आशीर्वाद लिया। पुजारी रमेश दास व महंत बलराम दास द्वारा योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने संतों से चर्चा भी की।

हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार पहुंचे और रामलला की आरती उतारी। इसके बाद मंदिर निर्माण का जायजा लिया। मुख्यमंत्री अयोध्या में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। बेगमपुरा स्थित बसंती के आवास पर भोजन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले मुख्यमंत्री को अयोध्या में रात्रि विश्राम करना था, लेकिन अब वह शाम को छह बजे संतो से मुलाकात के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

 

टीन शेड से मिल गई पक्की छत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेगमपुरा स्थित दलित बसंती के घर भोजन किया। बसंती का परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत को लेकर काफी उत्सुक था। बसंती ने अमर उजाला से बात करते हुए कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य का विषय है । उनके स्वागत में अपनी क्षमता अनुसार पूरी तैयारियां की हैं जो हम रुखा सुखा खाते हैं वही मुख्यमंत्री को खिलाया। कहा कि उनके लिए रोटी, लौकी की सब्जी, दाल ,चावल ,खीर और रायता बनाया था। बसंती के पति मनीराम तो भाव नजर आए कहा कि योगी बाबा ने जो किया है उसको कभी भुला नहीं सकते हैं हम टीन के शेड में रहते थे हमें पक्की छत मिल गई है।

Related Articles

Back to top button