कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने वीरेंद्र राणा को निषाद पार्टी में किया शामिल
लखनऊ। कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉo संजय निषाद ने अपने आवास पर वीरेंद्र राणा को निषाद पार्टी में शामिल कर प्रभारी पश्चिम विधानसभा उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया। इस अवसर पर डॉo संजय निषाद जी ने कहा वीरेंद्र राणा जी पहले बहुजन समाज पार्टी के बहुत ही संघर्षशील नेता रहे लेकिन इनकी विचारधारा पार्टी से नहीं मिली पाई, इस वजह से निराश होकर उन्होंने पार्टी को छोड़कर आज निषाद पार्टी में पश्चिम प्रभारी उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त हो रहे हैं। निषाद पार्टी निरंतर निर्बल को सबल बनाने का प्रयास करती रही है।
वीरेंद्र पश्चिम के प्रभारी बनकर 24 जिलों में निषाद पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे और किसी भी कार्यकर्ता या पदाकारी को समस्या हो उसके लिए संघर्ष करेगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रयनशील रहेंगे मेरे प्रतिनिधि के तौर पर पश्चिम विधानसभा में कार्य करेंगे। सर पर वीरेंद्र राणा जी ने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा को लेकर कार्य करेंगे। पार्टी को सशक्त बनाने और घर घर पहुंचाने का कार्य करेंगे। मैं अध्यक्ष डॉo संजय निषाद जी का बहुत आभारी हूं वह जो भी जिम्मेदारी मुझे देंगे मैं उसका पूरी तरह से निर्वहन करुंगा।