उत्तर-प्रदेश
आराधना मिश्रा मोना के नेता विधानमंडल दल बनने पर बंटी मिटाई
[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा मोना को कांग्रेस विधानमंडल दल का नेता बनाये जाने पर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर मिठाई बांटी गयी। पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी की उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा सोनिया गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया। श्रीमती मोना से अपेक्षा की कि उनके ओजस्वी नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक वर्ग की समस्याओं को लेकर प्रखरता से आवाज विधानसभा में उठेगी। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से द्विजेन्द्र त्रिपाठी, विरेन्द्र मदान, वीरेन्द्र पाण्डेय बब्लू, अशोक सिंह, अंशू अवस्थी, कृष्णकांत पाण्डेय, विकास श्रीवास्तव, विक्रम पाण्डेय, प्रदीप सिंह, सीमा चौधरी, तथा तमाम कांग्रेेसजन उपस्थिति रहे।