पुस्तक मेले में बच्चों के लिए अलग पंडाल
लखनऊ। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा लखनऊ स्थित चारबाग के बाल संग्रहालय लान में पुस्तक मेला आयोजित किया गया है। यह पुस्तक मेला तीन अप्रैल तक चलेगा। बच्चों के लिए अलग से पंडाल और कॉर्नर बनाया गया है। प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों पर 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ थीम पर बाल संग्रहालय में पुस्तक मेला चल रहा है। किताबों की दुनिया सजने के साथ ही यहां साहित्यिक-सांस्कृतिक आयोजन भी शुरू हो गए हैं। तीन अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 11 से रात नौ बजे तक पुस्तक मेला चलेगा। मेले में प्रवेश नि:शुल्क है। स्थानीय लेखकों की प्रकाशित पुस्तकों के लिए अलग से नि:शुल्क स्टाल लगाया गया है। पुस्तक मेले में हर बार की तरह भारतीयता का मिश्रित प्रतिनिधित्व होगा और युवाओं पर खासा ध्यान केंद्रित किया गया है। बच्चों के लिए भी अलग से पंडाल और कॉर्नर बनाया गया है।