कश्मीरी पंडितों को न्याय मिलना चाहिएः डॉ अजय दत्त शर्मा
- कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने की मांग का लेकर सावरकर विचार मंच ने लखनऊ में निकाली रैली
लखनऊ। कश्मीरी पंडितों को न्याय दो, उनका पुनर्वास कराओ जैसी मांगों के साथ सावरकर विचार मंच, उप्र की ओर से सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने रविवार को रैली निकाली। मंच की ओर से कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को लेकर बनी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स‘ भी दिखाई गई।
गोमतीनगर के समता मूलक चौराहे से रैली शुरू होकर क्षेत्र में एक पिक्चर हॉल तक गई। वहां करीब पांच सौ लोगों ने फिल्म देखी। रैली में शामिल विचार मंच के संस्थापक डॉ. अजय दत्त शर्मा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को न्याय मिलना चाहिए। उनका पुनर्वास भी कराया जाए। महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने की बात दोहराई।
रैली शामिल अन्य प्रमुख लोगों में डॉ एमडी शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुमार अशोक, फिल्म में शारदा पंडित का रोल की अभिनेत्री भाषा सुंबली, रवि कचरू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे। जानकारी हो फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स‘ 90 के दशक में कश्मीर में हिन्दुओं पर किए गए अत्याचार का दर्शाती है। इसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, पल्लवी जोशी ने लीड रोल निभाया है।