उत्तर-प्रदेशबड़ी खबर

मैं पहले भी सदन में बैठा हूं, सिर्फ कुर्सी बदल गयी हैः अखिलेश यादव

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदन में पहुंचने से पहले मीडिया से बातचीत की। अखिलेश ने कहा कि मैं पहले भी सदन में बैठा हूं, सिर्फ कुर्सी बदल गयी है। अखिलेश ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठकर जनता की आवाज को पूरी मजबूती के साथ उठाने का काम करूंगा। सदन में विपक्ष सकारात्मक भूमिका में रहेगा और मजबूती से काम भी करेगा। विधानसभा में अखिलेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात जोरदार रही। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, लेकिन कोई बात नहीं हुई। योगी ने अखिलेश की पीठ पर हाथ रखा और फिर आगे बढ़ गये।

Related Articles

Back to top button