उत्तर-प्रदेश

भारतीय एकता युवा मोर्चा ने योगी को पुनः मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

भारतीय एकता युवा मोर्चा के तरफ से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत एवम आदरणीय योगी जी को दुबारा मुख्य मंत्री बनाए जाने पर बधाई दिया गया. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी , केशव प्रसाद मौर्य जी , केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी ,मंत्री दया शंकर जी,प्रदेश अध्यक्ष ज्वाइनिंग कमिटी लक्ष्मी कांत जी,प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा संजय गोंड जी से मिल कर मोर्चा के सभी पदाधिकारी मिलकर बधाई दिया गया एवम मार्ग दर्शक केंदीय मंत्री कौशल किशोर हमारे बड़े भाई के रूप में हम लोग के साथ हर वक्त खड़े रहे और हर मदद किए उसके लिए आभार प्रकट करते है .. जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक लाल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रफुल्ल कांत शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव शरद श्रीवास्तव,प्रदेश अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव,अमन ,रितेश,विजय, आदित्य,पुनीत चित्रांशी, ममता मिश्र,किरण सिंह, स्मृति सावंत एवम सभी पदाधिकारी ने बधाई दिया एवम शुभकामनाए… भारतीय एकता युवा मोर्चा भाजपा सहयोगी संगठन है .. इस विधान सभा में 6जिले में ,5 जिला पूर्वांचल में प्रचार प्रसार किया गया और 48 जिले के अध्यक्ष अपनी अपनी टीम लेकर काम किया… राष्ट्रीय अध्यक्ष के तरफ से भाजपा के साथ अपने मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं जनता का आभार जताया क्योंकि भाजपा ही एक दुनिया में पार्टी है जिसमे सिर्फ और सिर्फ विकास की बात होती है आप सभी को बहुत बहुत बधाई एवम धन्यवाद दिया और संगठन के जो उद्देश है वो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले को मकान ,रोजगार, शिक्षा,एवम भीख मांग रहे फुटपाथ पर उनको आवास और भोजन का अस्थाई व्यवस्ता को लेकर बीजेपी के साथ काम करेगी .एवम अगले नगर निगम होने वाले चुनाव पर हमारा संगठन बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लडेगी और पूरे लखनऊ में बीजेपी ही जीतेगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक लाल श्रीवास्तव 2013 से बीजेपी के सदस्य है एवं संगठन 2020 में गठित किए अपने टीम के साथ जो पूरी तरह बीजेपी समर्थन काम करती है संगठन…. जय बीजेपी जय मोर्चा

Related Articles

Back to top button