उत्तर-प्रदेशबड़ी खबर

BJP विधायक दयाशंकर सिंह से तलाक लेंगी पूर्व मंत्री स्वाति सिंह, कोर्ट में फिर दी अर्जी

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने एक बार फिर अपने पति और भाजपा के नव निर्वाचित विधायक दयाशंकर सिंह की मुश्किल बढ़ा दी है. स्वाती सिंह ने फैमिली कोर्ट पहुंचकर तलाक की अर्जी पर सुनवाई के लिए याचिका दाख़िल की है. मामले में फैमिली कोर्ट की एडिशनल प्रिंसिपल जज ने आर्डर रिजर्व कर लिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 5 मई को होगी.

योगी सरकार में मंत्री रहीं स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। तलाक का मामला दोबारा खोलने के लिए स्वाति सिंह सोमवार को फैमिली कोर्ट पहुंचीं। चुनाव से ठीक पहले स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल होने के बाद पति-पत्नी का विवाद चर्चाओं में आ गया था. इसी के बाद भाजपा ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया और दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से मैदान में उतारा. स्वाति सिंह द्वारा पूर्व में दाखिल तलाक की अर्जी हो खारिज़ हो गई थी.

पहले से चल रहे तलाक के केस को दोबारा शुरू करने के लिए आवेदन दाखिल

पुरानी तलाक अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए उन्होंने पति दयाशंकर सिंह से तलाक की अर्जी दी थी. इसके बाद कोर्ट ने उनकी अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. दयाशंकर सिंह चुनाव जीतकर विधायक भी बन गए हैं. पहले से चल रहे तलाक के केस को दोबारा शुरू करने के लिए स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट में आवेदन दाखिल कर दिया है. 2018 में फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों के अदालत नहीं पहुंचने पर केस बंद कर दिया था. सोमवार को स्वाति सिंह दोबारा केस खोलने के लिए फैमिली कोर्ट पहुंचीं. उनकी अर्जी पर एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रुति श्रीवास्तव ने आर्डर रिजर्व कर लिया है। अब अगली सुनवाई 5 मई को होगी.

स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह हाल ही में हुए चुनाव में बलिया से जीते हैं. स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों ही सरोजनी नगर सीट पर दावा ठोंक रहे थे, लेकिन दोनों की लड़ाई में तीसरे ने दांव मार लिया था. बीजेपी ने सरोजनी नगर से ईडी के चर्चित ज्वॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं बलिया नगर विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबले में योगी सरकार की मंत्री रही स्वाति सिंह के पति बीजेपी से दयाशंकर सिंह ने 26239 वोटों से जीत हासिल की. वहीं दूसरे नंबर पर रहे सपा के पूर्व मंत्री नारद राय को 77634 वोट मिले.

Related Articles

Back to top button