उत्तर-प्रदेश

विधान परिषद के जरिए लोकसभा चुनाव को साधने की तैयारी में बीजेपी, 30 MLC की लिस्ट में 11 क्षत्रिय, 5 ब्राह्मण व 3 महिलाएं

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने जो सूची जारी की है उससे ये साफ पता चलता है कि पार्टी परिषद के चुनाव के जरिए लोकसभा चुनाव को साधने की तैयारी में है. क्योंकि पार्टी ने सभी सियासी और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं. अपनी लिस्ट में बीजेपी ने 11 क्षत्रिय, पांच ब्राह्मण और तीन महिलाओं को टिकट दिए हैं. पार्टी ने बहराइच से डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से रामा निरंजन और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट से वंदना मुदित वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

फिलहाल बीजेपी ने विधान परिषद की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए रणनीति तैयार की है. इसी रणनीति के तहत बीजेपी ने कई दलबदलुओं को टिकट दिया है. इसमें पिछले दिनों समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सीपी चंद, रविशंकर सिंह पप्पू, नरेंद्र भाटी और रामा निरंजन शामिल हैं. वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश प्रताप सिंह को भी टिकट दिया गया है. जबकि पार्टी ने अंबेडकर नगर के पूर्व सांसद हरि ओम पांडेय को भी प्रत्याशी बनाया गया है.

21 मार्च तक दाखिल कर सकेंगे पर्चा दाखिल

गौरतलब है कि यूपी में बुधवार को एमएलसी चुनाव नामांकन की तारीख बढ़ा दी गई है और अब प्रत्याशी 19 मार्च की जगह 21 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. राज्य में 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू हो गया है. वहीं इन सीटों के लिए 9 अप्रैल को चुनाव होंगे और नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे. राज्य में विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं और विधानसभा में समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा ताकतवर है.

जानिए कैसा है यूपी में विधान परिषद का प्रारूप

राज्य विधानसभा के सदस्यों का 6 साल के लिए चुनाव किया जाता है और राज्य में कुल 100 सीटें हैं. विधान परिषद की 100 में से 36 सीटों का चुनाव स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है और इसमें जिला पंचायत, नगर निगम और नगर पालिका के सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं.

विधान परिषद में एसपी के पास है बहुमत

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल 100 सदस्य हैं और बहुमत के लिए 51 का आंकड़ा जरूरी है. वहीं राज्य के उच्च सदन में 48 सीटों के साथ समाजवादी पार्टी सबसे ताकतवर है जबकि बीजेपी के पास 36 सदस्य हैं. वहीं राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एसपी के 8 सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए थे.

किसे कहां से मिला टिकट

क्रम संख्या निर्वाचन क्षेत्र का नाम प्रत्याशी का नाम
1 मुरादाबाद-बिजनौर सत्यपाल सैनी
2 रामपुर-बरेली कुंवर महाराज सिंह
3 बदायूं वागीश पाठक
4 पीलीभीत-शाहजहांपुर सुधीर गुप्ता
5 हरदोई अशोक अग्रवाल
6 खीरी अनूप गुप्ता
7 सीतापुर पवन सिंह चौहान
8 लखनऊ-उन्नाव रामचंद्र प्रधान
9 रायबरेली दिनेश प्रताप सिंह
10 प्रतापगढ़ हरिप्रताप सिंह
11 बाराबंकी अंगद कुमार सिंह
12 बहराइच प्रज्ञा त्रिपाठी
13 गोंडा अवधेश सिंह मंजू
14 फैजाबाद हरिओम पांडेय
15 गोरखपुर-महाराजगंज सीपी चंद
16 देवरिया रतनपाल सिंह
17 आजमगढ़-मऊ अरुण कुमार यादव
18 बलिया रविशंकर सिंह पप्पू
19 गाजीपुर चंचल सिंह
20 इलाहाबाद केपी श्रीवास्तव
21 बांदा-हमीरपुर जितेंद्र सिंह सेंगर
22 झांसी-जालौन-ललितपुर रमा निरंजन
23 इटावा-फर्रुखाबाद प्रांशु दत्त द्विवेदी
24 आगरा-फिरोजाबाद विजय शिवहरे
25 मथुरा-एटा-मैनपुरी ओमप्रकाश सिंह
26 मथुरा-एटा- मैनपुरी आशीष यादव आशु
27 अलीगढ़ ऋषिपाल सिंह
28 बुलंदशहर नरेंद्र भाटी
29 मेरठ-गाजियाबाद धर्मेंद्र भारद्वाज
30 मुजफ्फरनगर-सहारनपुर वंदना मुदित वर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button