उत्तर-प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी बोले ‘आइए, नारी शक्ति के सम्मान, सुरक्षा के लिए संकल्पित हों’

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को मंगलवार को शुभकामना दी है। मंगलवार को ट्वीट कर दिए गए इस शुभकामना में उन्होंने मातृशक्ति की महत्ता को बताया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत सम्पूर्ण समाज के सर्वांगीण उन्नयन में मातृशक्ति के अथक व अनंत प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसके पूर्व उन्होंने ‘सभी प्रदेशवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं’ लिखकर अपनी संवेदनाएं जताईं हैं। इस के बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश समेत सम्पूर्ण समाज के सर्वांगीण उन्नयन में मातृशक्ति के अथक व अनंत प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है।’ फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए लिखा है कि ‘आइए, हम सभी नारी शक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए संकल्पित हों।’

Related Articles

Back to top button