उत्तर-प्रदेश

CM योगी आदित्यनाथ ने किया बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ, बोले- ओमिक्रॉन से घबराएं नहीं

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

आज से यानी 3 जनवरी से देश में बच्चों का भी करोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसके तहत आज से उत्तर प्रदेश में भी 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इस अभियान का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन वायरस डेल्टा प्लस से कमजोर है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश ने कोरोना की लड़ाई लड़ी. यूपी ने महामारी के खिलाफ डटकर मुकाबला किया. पहले 18 वर्ष से अधिक को वैक्सीन लगाई गई. आज से 2,150 बूथों पर 15 से 18 वर्ष तक को डोज लगाई जा रही है. यूपी में 15 से 18 साल के एक करोड़ 40 लाख बच्चों को वैक्सीन लगेगी. सीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन तीव्र है, मगर ज्यादा जानलेवा नहीं है, यह डेल्टा प्लस से कमजोर है, लोग घबराएं नहीं. इसके बावजूद भी हम सभी को सतर्क रहना होगा.

कोरोना के इलाज के लिए की गई है पूरी व्यवस्था: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कोरोना के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि ओमीक्रॉन के अब तक 8 मामले सामने आए हैं, इनमें से तीन निगेटिव हो गए हैं. पांच होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में मौजूदा समय मे 2261 कोरोना के मामले हैं. इसमें से 2100 से ज्यादा होम आइसोलेशन में हैं.

वहीं रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 552 नए मामले आए हैं. एडिशनल चीफ मेडिकल एंड हेल्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 1,78,831 सैंपल की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 552 नए मामले आए हैं. वहीं, 37 मरीज ठीक हुए हैं. कोविड वैक्सीनेशन का लगातार जारी है. एक दिन में 7,05,519 डोज दी गई. प्रदेश में कोरोना के कुल 1725 एक्टिव मामले हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9,32,87,064 सैंपल की जांच की गई हैं, वहीं कुल 16,87,896 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना के कुल 1725 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 20,22,10,499 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. इसमें पहली डोज वाले 12,83,34,200 और दूसरी डोज वाले 7,38,76,299 शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button