अन्य खबर

Russia Ukriane War: रूस ने की यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा, नागरिकों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर खोलने पर जताई सहमति

रूस ने यूक्रेन के साथ जारी जंग के 10वें दिन एक बड़ी घोषणा की है. उसने शनिवार को यूक्रेन में युद्धविराम का ऐलान कर दिया है, ताकि आम नागरिकों के देश छोड़ने के लिए सुरक्षित मानवीय कॉरिडोर खोले जा सकें. इस बात की जानकारी रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने दी है. रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से एजेंसी ने बताया है कि रूसी पक्ष ने मारियुपोल और वोल्नोवख शहर से लोगों के निकलने के लिए शांति बनाए रखने और मानवीय कॉपेडोर खोलने का फैसला लिया है. ऐसा नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.

मंत्रालय के अनुसार कॉरिडोर के खुलने से मारियुपोल और वोल्नोवख शहरों के निवासियों को रणनीतिक बंदरगाह शहर मारियुपोल सहित दूसरी इलाकों को खाली करने में मदद मिलेगी. इससे पहले शनिवार को ही प्रकाशित एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल को चारों तरफ से ब्लॉक कर दिया है. जिसकी वजह से यहां तक खाना और पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है.

रूस ने युद्धविराम की घोषणा की

Related Articles

Back to top button