नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर सोमवार सुबह नेपाल के लुंबिनी में आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। लुंबिनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, उनकी पत्नी डॉ. आरजू राणा देउबा और नेपाल सरकार के कई मंत्रियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री के रूप में, यह उनकी नेपाल की पांचवीं और लुंबिनी की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले महामाया देवी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री भगवान बुद्ध के जन्मस्थली पर गए।