बड़ी खबरराष्ट्रीय

पीएम मोदी बोले- बजट में कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए उठाए गए बड़े कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बजट और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर विस्तार से बात करने के लिए देश भर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुत ही खूबसूरती और अच्छे ढंग से बजट के पहलुओं को हमारे सामने रखा है. बजट स्पीच में पूरा बजट संभव नहीं होता है क्योंकि बजट में बहुत बड़ा दस्तावेज होता है, बारीकियां होती हैं और सदन में यह सब बोलना संभव भी नहीं होता है. पीएम मोदी ने कहा कि ये समय नए अवसरों का है, नए संकल्पों की सिद्धि का समय है. बहुत जरूरी है कि भारत आत्मिनिर्भर बने और आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो.

उन्‍होंने यहां कोरोना महामारी का भी ज‍िक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है. कोरोना का यह कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है. दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है. आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता की बुनियाद पर नए भारत का निर्माण आवश्यक है. ये समय नए अवसरों का है, नए संकल्पों की सिद्धि का समय है. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि भारत आत्मिनिर्भर बने और आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो. उन्‍होंंने कहा कि अब करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है. इसमें से करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्षों में दिए गए हैं. बजट में घोषणा की गई है कि इस साल करीब 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा.

समय की मांग है कि भारत की कृषि भी आधुनिक बने-पीएम मोदी

भारत जैसे देश में कोई क्षेत्र पिछड़ा रहे, कोई इलाका पीछे रह जाए, ये ठीक नहीं है इसलिए हमने आकांक्षी जिला अभियान शुरु किया था. इन जिलों में गरीब की शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए, बिजली पानी के लिए, जो काम हुए, उसकी प्रशंसा संयुक्त राष्ट्र ने भी की है. उन्‍होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हमारी सेनाएं, हमारे जवान दिन-रात जुटे रहते हैं, जान की बाजी भी लगा देते हैं. लेकिन सीमा पर जो जवान तैनात हैं, उनके लिए सीमावर्ती गांव भी किले का काम करते हैं. इसलिए उन सीमावर्ती गांवों की देशभक्ति का जज्बा भी अद्भुत होता है. आज समय की मांग है कि भारत की कृषि भी आधुनिक बने, नए तौर-तरीके अपनाएं. किसानों पर बोझ कम हो. देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं.

महिलाओं को घर की मालकिन बनाया-पीएम

पीएम ने कहा कि विशेष रूप से केन-बेतवा को लिंक करने के लिए जो हज़ारों करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, उससे यूपी और एमपी के बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर भी बदलने वाली है. अब बुंदेलखंड के खेतों में और हरियाली आएगी, घरों में पीने का पानी आएगा, खेतों में पानी आएगा. जो गरीब थे, झोपड़पट्टी में रहते थे, अब उनके पास अपना घर है. पहले के मुकाबले इन घरों के लिए राशि भी बढ़ाई और घरों का साइज भी बढ़ाया है, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए जगह मिल जाए, बड़ी बात ये भी है कि इसमें से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर है, यानी हमने महिलाओं को घर की मालकिन भी बनाया.

1 फरवरी को पीएम ने 21 जिलों में की वर्चुअल रैली

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते 1 फरवरी को पश्चिमी यूपी के शामली, सहारानपुर, मुजफ्फर नगर, नोएडा और बागपत जिले के 21 विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली की थी. वर्चुअल रैली के प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि फेसबुक, यू ट्यूब, ट्वीटर सहित अन्य प्लेटफार्म पर लगभग 10 लाख लोगों ने मोदी का भाषण सुना था. पीएम मोदी 4 फरवरी को पहले और दूसरे चरण के लगभग 7 से ज्यादा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में वर्चुअल रैली करेंगे. वहीं, 6, 7 और 10 फरवरी को दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली होगी. ऐसे में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रैली का सीधा लाइव प्रसारण किया जाएगा. साथ ही व्‍हाट्सएप ग्रुप और मोबाइल संदेश के जरिए लोगों को रैली से जुड़ने के लिए लिंक भी जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button