कारोबारबड़ी खबर

बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा बढ़ा, निफ्टी 17550 के पार

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगी. अमेरिकी मार्केट से मिले संकेतों से एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है. ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से घरेलू शयेर बाजार की तेज शुरुआत हुई है. सेंसेक्स (Sensex) 808.94 अंकों की बढ़त के साथ 58,823.11 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी (Nifty) 223 अंक चढ़कर 17,563 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में बैंक, आईटी समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का रुख है. शुरुआती कारोबार में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा और ब्रिटानिया में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. दूसरी ओर, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, आईओसी, आईटीसी और बजाज ऑटो में गिरावट का रुख है. आपको बता दें कि बजट के एक दिन पहले सोमवार को सेंसेक्स 814 अंक या 1.42 फीसदी चढ़कर 58,014.17 के स्तर पर क्लोज हुआ था जबकि निफ्टी 238 अंक या 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 17,339.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. डाओ जोंस 1.18 फीसदी चढ़ा जबकि S&P 500 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं नैस्डैक 3.41 फीसदी की उछलकर क्लोज हुआ. एसजीएक्स निफ्टी 122 यानी 0.72 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

फ्यूचर समूह की फर्मों की याचिकाओं पर कोर्ट सुनाएगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट आज फ्यूचर ग्रुप की फर्मों द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा, जिसमें अदालत ने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (एसआईएसी) के आपातकालीन फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए मध्यस्थता आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया गया था.

अडाणी विल्मर का आईपीओ अंतिम दिन 17.37 गुना भरा

प्रमुख खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन सोमवार को 17.37 गुना अभिदान मिला. बीएसई में उपलब्ध सूचना के अनुसार, आईपीओ को 2,12,87,80,550 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि 12,25,46,150 शेयरों की पेशकश की गई थी. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए बनी श्रेणी को 56.30 गुना, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 5.73 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 3.92 गुना अभिदान प्राप्त हुआ. ये आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 3,600 करोड़ रुपये तक के लिए है जिसका मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर है.

दिसंबर तिमाही में यूको बैंक का शुद्ध लाभ 310 करोड़ रुपये

फंसा कर्ज घटने से सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में कई गुना के उछाल के साथ 310.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कोलकाता मुख्यालय वाले बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 35.44 करोड़ रुपये और सितंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में 205.39 करोड़ रुपय का शुद्ध लाभ कमाया था.

Related Articles

Back to top button