उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मंडलीय कार्यालय के सभागार में “मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति” (डी.आर.यू.सी.सी) की बैठक का आयोजन

लखनऊ :  मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में किया गया । बैठक की अध्यक्षता लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक, सुनील कुमार वर्मा ने की। इस बैठक में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य, अपर मण्डल रेल प्रबंधक सहित उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

मण्डल रेल प्रबन्धक, सुनील कुमार वर्मा ने मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों से सदस्यों को अवगत कराया l इस बैठक में उत्तर रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाली यात्री सेवाओं, यात्री सुविधाओं के संबंध में रेल उपयोगकर्ताओं के प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया और सुझाव लिए गए, जोकि निम्नलिखित है :-
•  सुधीर मिश्र द्वारा रिजर्व कम्पार्टमेण्ट (स्लीपर एवं वातानुकूलित) कोचों में सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया ।
•  राजेंद्र प्रसाद सबिता ने लखनऊ से हरदोई के मध्य Passenger/EMU Train संचालन किए जाने की मांग की।
•  अनुपम पांडे द्वारा गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं अपग्रेड किया जाने का सुझाव दिया गया।
•  संदीप अग्रवाल ने स्टेशनों एवं गाड़ियों के शौचालय की सफाई व्यवस्था मे और अधिक सुधार किये जाने का सुझाव दिया l
•  राजेश सिंह द्वारा गाड़ी संख्या 64281/64282 मेमो का परिचालन उत्तरेटिया के बजाय लखनऊ तक कराए जाने की मांग की गई।
•  प्रभु जालान ने लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8/9 पर फूड स्टाल की सुविधा उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।
•  के.पी. सिंह ने रेल यात्रा के दौरान ट्रेन मे उपलब्ध कराई जाने वाले खान–पान सामग्री की गुणवत्ता मे और सुधार किये जाने का अनुरोध किया।
•  देवेंद्र शुक्ल ने आलमनगर स्टेशन का नाम बाबा बुद्धेश्वर धाम करने का सुझाव दिया।
•  श्याम बहादुर ने गाड़ी संख्या 14863 एवं 22417 का ठहराव कृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर दिया जाये आवश्यकता जताई।
•  अनुज कुमार मिश्रा द्वारा आलमनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का सुझाव दिया गया।

बैठक मे आए हुए मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति द्वारा मंडल के अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में और अधिक सुधार जैसे अनेक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई | प्रशासन द्वारा समिति के सदस्यों की बातों को संज्ञान में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया जबकि समिति के सदस्यों ने रेलवे द्वारा उठाये गए क़दमों की सराहना करते हुए रेलवे को अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही l

मण्डल रेल प्रबन्धक, सुनील कुमार वर्मा ने आश्वासन दिया कि बैठक में रखी गई मांगों और सुझावों पर विचार किया जाएगा । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने आये हुए सम्मानित सदस्यों का धन्यवाद् ज्ञापित किया |

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button