उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक  उदय बोरवणकर ने गोरखपुर-गोंडा रेलखण्ड तथा गोंडा परिक्षेत्र का किया संरक्षा निरीक्षण

लखनऊ । पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक  उदय बोरवणकर ने प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी  मुकेश मेहरोत्रा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर  नीलमणि, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर  संजय सिंघल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी  मनोज कुमार, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक  अनूप कुमार सतपथी, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त  तारिक अहमद, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर  एम.एल. मकवाना, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर  नरेश कुमार, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  पंकज कुमार सिंह, सचिव महाप्रबंधक  आनन्द ऋषि श्रीवास्तव तथा मण्डल रेल प्रबंधक/लखनऊ  गौरव अग्रवाल सहित अन्य शाखाधिकारियों एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक/ गतिशक्ति  राघवेन्द्र कुमार के साथ मगहर-गोंडा रेलखण्ड का एक दिवसीय व्यापक संरक्षा एवं यात्री सुविधा निरीक्षण किया। इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों तथा रेल संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण की शुरुआत मगहर रेलवे स्टेशन से हुई जहाँ महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रस्तावित ले-आउट प्लान एवं चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। तत्पश्चात मगहर-खलीलाबाद खण्ड के इण्टरलॉक्ड लेवल क्रॉसिंग फाटक संख्या-176सी का संरक्षा निरीक्षण किया तथा वहाँ तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर उनकी जागरूकता की परीक्षा ली।
खलीलाबाद स्टेशन पहुँचकर महाप्रबंधक ने अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के पुनर्विकास, सर्कुलेटिंग एरिया, दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय, उच्च गुणवत्ता प्रकाश व्यवस्था, प्रतीक्षालय तथा यार्ड में पॉइंट्स, क्रॉसिंग व एल.डब्लू.आर. का निरीक्षण किया। चुरेब-खलीलाबाद खण्ड के मेजर ब्रिज संख्या-238 की भी गहन संरक्षा जाँच की गई।
बस्ती स्टेशन पर पहुँचते ही महाप्रबंधक ने नवनिर्मित स्टेशन भवन, पार्किंग क्षेत्र एवं ऊँचे प्लेटफॉर्मों के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्री सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य निर्धारित समय सीमा से पहले एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाएँ, ताकि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ मिल सकें। रेल पथों से अतिक्रमण हटाने तथा ऊँचे प्लेटफॉर्म बनाने पर विशेष बल दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में बभनान-परसा तिवारी के मध्य समपार फाटक संख्या-223बी का संरक्षा निरीक्षण किया गया। कर्व संख्या-09 पर मौजूद इंजीनियरिंग गैंग के गैंगमैनों से उनकी समस्याएँ सुनीं तथा संरक्षा ज्ञान की परीक्षा लेकर उनकी दक्षता की सराहना की और उत्साहवर्धन किया।
अंत में स्वामीनारायण छपिया रेलवे स्टेशन पहुँचकर नवनिर्मित स्टेशन के प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक  उदय बोरवणकर ने सभी अधिकारियों को संदेश दिया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पूर्वाेत्तर रेलवे की प्राथमिकता है तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों का काया-कल्प शीघ्र पूरा कर यात्रियों को आधुनिक एवं सुरक्षित सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएंगी।
निरीक्षण के अगले चरण में गोंडा परिक्षेत्र के अंतर्गत लोको शेड गोंडा पहुंचने पर अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक महोदय ने सर्वप्रथम ओवरहालिंग अनुभाग, बोगी अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड के इंफ्रास्ट्रक्चर व उक्त अनुभागों में लोको के रखरखाव तथा शेड्यूल अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने लोको अनुरक्षण के दौरान पालन किये जाने वाले सुरक्षा मानकों तथा मशीनों की तकनीकी बारीकियों पर संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजरों से जानकारी ली। इसके पश्चात गोंडा लोको शेड में बोगी सेक्शन के नवीन नव निर्मित शेड का कार्यरत वरिष्ठ कर्मचारी से फीता कटवा कर उदघाटन किया। महाप्रबंधक ने लोको शेड में लोको अनुरक्षण में लगने वाले विभिन्न उपकरणों का अवलोकन किया तथा निरंतर मानिटरिंग पर बल दिया।
इसके पश्चात हॉक आई सर्टिफिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा महाप्रबंधक महोदय को लोको शेड गोंडा द्वारा गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (क्यूएमएस) के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक ISO 9001:2015 – गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (Quality Management System)
ISO 14001:2015 – पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली (Environmental Management System)
ISO 45001:2018 – व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (Occupational Health & Safety Management System)
ISO 50001:2018 – ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली (Energy Management System) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
किसी क्रम में लोको शेड की उपलब्धि शेड से अनुरक्षित 200वाँ लोकोमोटिव 44202 WAG-9HC को महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसके पश्चात बीसीएन आरओएच् (रूटीन ओवरहालिंग) डिपो में अनुरक्षण अनुभागों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत महाप्रबन्धक ने उक्त अनुभागों में बीसीएन के रखरखाव तथा शेड्यूल अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया तथा अनुरक्षण के दौरान पालन किये जाने वाले सुरक्षा मानकों तथा मशीनों की तकनीकी बारीकियों पर संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजरों से जानकारी ली। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने उद्यान वाटिका में वृक्षारोपण भी किया।
इसके उपरान्त गोण्डा स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button