भाजपा सांसद एवं अन्य नेताओं ने श्री गुरु नानक देव जी की जयंती शोभायात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया

नई दिल्ली : चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने आज अन्य पार्टी नेताओं के साथ मिलकर सिख श्रद्धालुओं के साथ सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे समारोह में भाग लिया।
आज सुबह उन्होंने गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से प्रारंभ हुई श्री गुरु नानक जयंती शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे पाँच सिख साहिबान (ग्रंथी/पुरोहित) का माल्यार्पण किया। यह समारोह फतेहपुरी और आस-पास के क्षेत्रों के सिख व्यापारियों द्वारा फतेहपुरी मस्जिद के निकट स्थापित मंच से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सांसद श्री खंडेलवाल ने सिख श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की। दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख एवं प्रवक्ता श्री प्रवीण शंकर कपूर भी इस अवसर पर सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल के साथ उपस्थित रहे।
बाद में श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कमला नगर निवासियों द्वारा आयोजित लंगर वितरण कार्यक्रम में भाग लिया, जिसका नेतृत्व चांदनी चौक जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अरविंद गर्ग ने किया। यह लंगर वितरण बिरला मंदिर, सब्जी मंडी के समीप आयोजित किया गया, जहाँ से शोभायात्रा अपने अंतिम पड़ाव गुरुद्वारा श्री नानक प्याऊ की ओर अग्रसर थी। सांसद खंडेलवाल ने श्रद्धालुओं को लंगर प्रसाद वितरित किया।
मॉडल टाउन विधायक अशोक गोयल, पार्षद विकेश सेठी एवं पूर्व महापौर जय प्रकाश ने भी क्रमशः मॉडल टाउन एवं सदर बाजार विधानसभाओं में श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया।



