दिल्ली की भाजपा सरकार सनातन धर्म के सम्मान एवं दिल्ली के विकास उत्थान को समर्पित है : रेखा गुप्ता

नई दिल्ली : नवरात्र के पावन अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा, संत नगर, ईस्ट आफ कैलाश के प्रांगण में आयोजित माता की चौकी में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, ग्रेटर कैलाश विधायक श्रीमती शिखा राय ने माता के दर्शन किये और माता के गुणगान में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रवीण शंकर कपूर एवं सभा अध्यक्ष श्री सुभाष मल्होत्रा आदि ने मुख्य मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री संजीव शर्मा, श्री भूपेंद्र गोठवाल, श्री के.सी. तनेजा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य मंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने सभी को नवरात्र एवं आगामी रामनवमी की बधाई दी और
कहा दिल्ली की भाजपा सरकार सनातन धर्म के सम्मान एवं दिल्ली के विकास उत्थान को समर्पित है। हमारी डबल इंजन की सरकार प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रात दिन काम करके दिल्ली को उच्च विकास एवं रखरखाव देगी।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि हमारी सरकार एवं संगठन दिल्ली वालों की हर छोटी बड़ी जरूरत को समर्पित है और हम 2027 तक दिल्ली की पावन पायनी यमुना जी के घाटों को स्वच्छ एवं सुंदर बनायेंगे।



