संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी कुंठा ज़ाहिर करते हुए बाबा साहब का अपमान किया : अजय राय
देशव्यापी कार्यक्रम

लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम रेहरया, पोस्ट सोनौली, ब्लाक-बनीकोडर, विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद, जनपद बाराबंकी में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी कार्यक्रम ‘‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’’ के तहत संविधान महासम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय जी बाराबंकी के सांसद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन तनुज पुनिया तथा प्रदेश के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्ब्दुल्ला शेर खां ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ‘‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’’ कार्यक्रम जरूरत आज इसलिए पड़ी कि जबसे भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है, तब से लगातार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान पर हमला किया जा रहा है। इनकी पहले दिन से मंशा रही है कि किसी तरह से संविधान को बदल कर आरएसएस की विचारधारा को लागू किया जाए। इन लोगों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और संविधान से नफरत है, बाबा साहब के आदर्शाे से नफरत है। इसीलिए संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी कुंठा ज़ाहिर करते हुए बाबा साहब का अपमान किया।
श्री राय ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान कहीं ना कहीं उनकी मानसिकता को उजागर करता है और यह दर्शाता है कि यह लोग कितना ज्यादा संविधान का विरोध करते हैं। इन लोगों को संविधान का अनादर करने से एवं उसको बदलने से रोकने के लिए हमें डट कर खड़े होना होगा और आने वाले चुनाव में इन्हें वोट की चोट से यह बताना होगा कि संविधान ही इस देश के मूल में है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आगे कहा कि देश और प्रदेश की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत अन्य मूलभूत मुद्दों पर चर्चा चाहती है, इन मुद्दों पर कार्य चाहती है लेकिन बीजेपी सरकार बार-बार जनता को नफरत की आग में झोंक रही है।
इस दौरान अपने सम्बोधन में सांसद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन तनुज पुनिया ने कहा कि जननायक राहुल गांधी जी इस देश में सामाजिक न्याय एवं संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। वह महात्मा गांधी जी ने एवं बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के बताए गये रास्ते पर चलकर उनके आर्दशों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह सभी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है यह देश और लोकतंत्र दोनों के लिए खतरनाक है। भाजपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और संविधान को बदलकर नफरत और अन्याय की नीति को लागू करना चाहती है, जिसके खिलाफ कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता आखिरी दम तक लड़ाई लड़ता रहेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सदस्य एआईसीसी ललन कुमार, बाराबंकी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री मोहसिन खान, राजेन्द्र प्रताप सिंह, भानू वर्मा, पिंटू शुक्ला, भस्म प्रसाद मिश्रा, मिथलेश गौतम आदि उपस्थित रहे।