रेल एवं जलशक्ति राज्य मंत्री,भारत सरकार, वी. सोमन्ना का काशी स्टेशन पर आगमन
स्टेशन का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों की प्रगति से हुए अवगत

लखनऊ : रेल एवं जलशक्ति राज्यमंत्री, भारत सरकार, वी. सोमन्ना का 24 जनवरी 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के वाराणसी परिक्षेत्र में स्थित काशी स्टेशन पर आगमन हुआ I आगमन के दौरान उन्होंने काशी स्टेशन को इंटरमॉडल स्टेशन बनाये जाने के संबंध में किए जाने वाले सभी प्रयासों, निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति तथा परियोजनाओं की विधिवत जानकारी प्राप्त की तथा इस विषय में अपने दिशा-निर्देश पारित किए I उन्होंने इस दौरान परिसर में वृक्षारोपण किया तथा स्टेशन पर कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया I माननीय रेल राज्यमंत्री ने इस अवसर पर काशी स्टेशन पर उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ भी संवाद स्थापित किया I इसके उपरांत उनका आगमन गंगा ब्रिज पर हुआ एवं वहाँ पहुंचकर उन्होंने इसके निर्माण की रूपरेखा से परिचित होते हुए निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की पूर्ण जानकारी प्राप्त की I इसके अतिरिक्त उन्होंने महाकुंभ-25 के सफल और सुचारु संचालन के अंतर्गत मौनी अमावस्या एवं आगामी पर्वों पर मण्डल के वाराणसी जं. (कैंट.) स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा एवं सुगम आवागमन की दिशा में किए जाने वाली सभी गतिविधियों और विशेष तैयारियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की I
माननीय रेलराज्यमंत्री ने इस अवसर पर अवगत कराया कि भारतीय रेल राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि का आधार स्तम्भ है I उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक रेलकर्मी का यह परम कर्तव्य है कि वह अपनी समर्पित और अनुशासित रेल सेवा के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करे तथा रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की रेलयात्रा के अनुभव को अधिक से अधिक सुखमय और मनोरंजक बनाने में अपना योगदान प्रदान करे तथा देशवासियों में रेल के प्रति विश्वास को बढ़ाते हुए हुए भारतीय रेल को जनमानस की आशाओं तथा अपेक्षाओं के अनुरूप साबित करे I इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी, श्री लाल जी चौधरी, स्टेशन निदेशक, श्री अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I