गीतकार वीरेंद्र सरल स्मृति सम्मान से नवाज़ी गयीं विभूतियां
रामपुर । सुरभि कल्चरल ग्रुप , लखनऊ, (उ.प्र.) की रामपुर इकाई द्वारा आनंद कॉन्वेंट स्कूल में गीतकार वीरेंद्र सरल की दूसरी पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन, आनंद छंद माला भाग-2 का लोकार्पण एवं हिन्दी की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई जनपद और प्रदेशों के 23 रचनाकारों को सम्मानित किया गया।
ज्वाला नगर नगर स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत गीतकार वीरेंद्र सरल की साहित्य सेवाओं को याद करते हुए रचनाकारों द्वारा काव्यांजलि दी गई ।उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समर्पित साहित्यकार बताया। इससे पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कमल आनंद, सचिव अनमोल रागिनी ने मां शारदे विशिष्ट के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कवि सम्मेलन की शुरुआत की।
इस अवसर पर हिन्दी की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पीलीभीत से सत्यपाल सिंह सजग,रजनी सिंह , उत्तराखंड से आनंद वर्धन शर्मा, पुष्पा जोशी प्राकाम्य, राम रतन यादव , डॉ गीता मिश्रा गीत , मुरादाबाद से डॉ. प्रीति अग्रवाल , राजीव प्रखर, उदय प्रकाश सक्सेना , डॉ. नीरू कपूर, बरेली से किरन प्रजापति दिलवारी, राजबाला धैर्य, अमरोहा से : इन्दू रानी जी , रामपुर से बलवीर सिंह, शोभित गुप्ता ,शिव प्रकाश सक्सेना, सोहन लाल भारती जी,रवि प्रकाश ,उपासना आनंद सक्सेना, राजवीर सिंह राज़ ,अंजुम सक्सेना ,अजय कुमार सिंह को गीतकार वीरेंद्र सरल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन में मुरादाबाद से डॉ सीमा सक्सेना , डॉक्टर, स्वदेश भटनागर, कासगंज से प्रमेश लता पाण्डेय व रामपुर से प्रीति चौधरी,ओंकार सिंह विवेक , पियूष सक्सेना, शेरकोटी से प्रमेश लता पाण्डेय, डॉ प्रीति अग्रवाल ने जाते वर्ष की विदाई देते हुए अपनी रचनाओं द्वारा नव वर्ष की बधाई दी।
जितेंद्र कमल आनंद की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन का संचालन अनमोल रागिनी ने किया।