उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

थाना उत्तर का महिला पुलिसकर्मी साधना से फीता कटवाकर किया गया उद्घाटन

फिरोजाबाद ::बुधवार दोपहर को सदर विधायक मनीष अषीजा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद  सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी उत्तर, नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति में बस स्टैंड के सामने हनुमान बगीची में स्थित भवन का अस्थाई रूप से थाना उत्तर का महिला पुलिसकर्मी साधना से फीता कटवाकर  उद्घाटन किया गया।

अवगत कराया गया कि थाना उत्तर का नवनिर्माण होंने के चलते हनुमान बगीची में अस्थाई रूप से थाना उत्तर का कार्य संचालित किया जाएगा ।

नवनिर्माण के उपरांत पूर्व की तरह थाना उत्तर का कार्य संचालन यथास्थिति में स्थाई रूप से किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button