उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में  जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया 

लखनऊ । पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में  ’जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख जननायक तथा देश के जनजातीय अधिनायक, धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती मनाई गयी।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी, धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए।
मण्डल रेल प्रबन्धक ने बिरसा मुण्डा के जीवन एवं संघर्ष के बारे में जानकारियॉ दी कि, कैसे एक छोटी सी उम्र में वह स्वतंत्रता सेनानी बने तथा भारत की आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अंग्रेजों के विरुद्ध आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व किया था।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परि0)  विक्रम कुमार व सभी शाखाधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button