खदरा स्थित शिव मंदिर में श्री राम कथा समापन पर महाआरती कर हुआ भंडारा
रामकथा के समापन में उमड़े श्रद्धालु, लगे जयकारे
लखनऊ : खदरा स्थित शिव पार्क, शिव नगर शिव मंदिर निकट पानी की टंकी खदरा बांध रोड श्री राम कथा समापन पर महाआरती के अवसर पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कर भंडारा का प्रसाद वितरित किया।
कार्यालय मंत्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी 7 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित श्री राम कथा वाचक श्री रमेश भाई शुक्ला द्वारा रसपान कराया गया ।
श्री राम कथा वाचक रमेश भाई शुक्ल ने बताया कि ऐसे आयोजन क्षेत्र में होते रहने बहुत जरूरी हैं। आधुनिकता के इस दौर में लोग हमारी संस्कृति हमारे भगवान और हमारे रीति रिवाज से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में ऐसी कथाएं हमें हमारे पौराणिक संस्कृतियों से जोड़ने का काम करती हैं और कथा के बहाने सभी लोगों का मिलना भी हो जाता है। इसलिए सभी भक्तों को कथा में भाग लेना चाहिए और समय मिलने पर कथा का श्रवण करना चाहिए तथा भगवान राम के बताएं आदर्शों पर चलना चाहिए तभी जीवन का कल्याण संभव है।
इस अवसर पर पर श्री सनातन धर्म जन जागरण सेवा समिति खदरा के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश चंद्र शुक्ला, महामंत्री राकेश अवस्थी, राम अवतार कनौजिया, महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, चेतन विष्ठ, अभिषेक खरे, राधे श्याम मिश्रा, राम प्रकाश अवस्थी, आदित्य द्विवेदी उपस्थित रहें।