उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

बुल्डोज़र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद योगी जी को पद से हट जाना चाहिए : शाहनवाज़ आलम

मुंगेर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने अवैध निर्माण के नाम पर आरोपियों के घर बुल्डोज़र से ध्वस्त किये जाने के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को भाजपा के मुंह पर तमाचा बताया है।

शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी भाजपा शासित राज्यों में वोट न देने वाले तबकों के लोगों के घरों के ध्वस्तीकरण को अवैध साबित कर दिया है। फैसले ने यह भी साफ कर दिया है कि देश बहुसंख्यकवादी गुंडागर्दी से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा। इसलिए अगर भाजपा वास्तव में संविधान का सम्मान करती होगी तो योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटा देगी।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को सुनिश्चित करना होगा कि उसके द्वारा जारी गाइडलाइन की राज्य सरकारें कड़ाई से पालन करें। ऐसा नहीं होने पर न्यायपालिका के प्रति लोगों का भरोसा कम हो जाएगा जैसा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल में हो गया था जब सरकार विरोधी फैसले तो आ जाते थे लेकिन उसपर कोई कार्यवाई नहीं होती थी।

 

Related Articles

Back to top button