उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबर

सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ : सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल का प्रदेश कार्यालय आज लखनऊ के हुसैनाबाद बाजार में धूमधाम से उद्घाटित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल उपस्थित रहे।

इस आयोजन में समाजसेवा, व्यापार, और धार्मिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया। शामिल होने वाले प्रमुख अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह, महिला आयोग सदस्य  ऋतु शाही, सैयद फैजी, संजय गुप्ता, नुजहत खान, सुमन रावत, रज़िया नवाज, हज कमिटी सदस्य कब्बन नवाब, हुसैनाबाद बाजार प्रभारी जमील किराना, प्रदेश प्रवक्ता इमरान खान भारतीय, प्रदेश सचिव नूरुल हुदा, प्रदेश सचिव आनंद रस्तोगी, सरोजनीनगर अध्यक्ष दिनेश यादव, सत्यदेव राजपूत, श्याम सिंह, पार्षद सुनील रावत, नीलम रावत, सरदार हरजीत सिंह, नूर आलम, रिजवान, रज्जन खान, आसिफ मिर्ज़ा, साजिद, शहीद, रवि वर्मा, रामा शंकर विश्वकर्मा, उमा शंकर सैनी, ललित मिश्रा, महेंद्र सिंह, जमाल, डॉ. इकबाल, समाजसेवी रहमत अली, डॉ. सुबोध शुक्ला, पत्रकार जे. बी. सिंह, एम. एल. त्रिपाठी, डॉ. प्रदीप पांडे, समाजसेवी हसीन कामिल, एडवोकेट मीसम नकवी, एडवोकेट मिथिलेश सिंह, एडवोकेट शहाब, एडवोकेट मोहम्मद तारिक समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को शिक्षा सामग्री, बिस्किट और चॉकलेट वितरित की गई, जो समाज के प्रति संगठन की सेवा भावना को दर्शाता है।
व्यापारियों के हित में कदम
उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की गई कि कार्यालय के माध्यम से व्यापारी समाज की समस्याओं का समाधान और सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और श्री आसिम मार्शल ने सैयद फैजी को लखनऊ का मुख्य प्रभारी और रवि वर्मा को गोमतीनगर का प्रभारी नियुक्त किया, जो संगठन के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के अंत में, सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए उपाध्यक्षा सबीहा मार्शल ने स्मृति स्वरूप तुलसी टी भेंट की, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।
सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल का यह आयोजन समाजसेवा, व्यापारिक एकता, और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.

Related Articles

Back to top button