शिव सैनिको ने उद्धव ठाकरे का जन्म दिवस जोश खरोश के साथ मनाया

बाराबंकी : शिवसैनिको ने शनिवार को शिवसेना यूबीटी जिला कार्यालय सोमैया नगर पर जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे का जन्म दिवस जोश खरोश के साथ मनाया : इस मौके पर श्री ठाकरे के चित्र पर तिलक कर उनके उत्तम स्वास्थ्य व भविष्य की कामना कर शुभेच्छा प्रकट करते हुए उपस्थित शिवसैनिको व नागरिकों के बीच मिठाई का वितरण किया.
इस मौके पर अपने संबोधन में जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने कहाकि शिवसेना यूबीटी पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे साहेब की जीवनी किसी फिल्म की पटकथा से कम नही है साधारण से फोटोग्राफर के कैरियर से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने वाले उद्धव ठाकरे साहेब छल कपट प्रपंच से परे सौम्य सरल स्वभाव के व्यक्तित्व है जिनको बर्बाद,समाप्त करने और ठगने का प्रयास गुजरात की जोड़ी ने किया किंतु महाराष्ट्र की जनता ने लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे पर विश्वास जताते हुए गुजराती जोड़ी के गठबंधन को जोरदार पटखनी दी जिसके लिए हम महाराष्ट्र की जनता को बधाई देते है साथ ही हम सब शिवसैनिक साहेब के जन्म दिवस के मौके पर पार्टी को तन मन धन से समर्पित होकर मजबूत बनाने का वचन देते है यही हमारी उद्धव ठाकरे साहेब को जन्म दिवस की शुभेच्छा है.
इस मौके पर वरिष्ठ जिला उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला प्रचारक राधेश्याम सैनी, जिला सचिव हेमेंद्र सोनी, जिला सचिव प्रवीन वर्मा,भवानी सेना तहसील राम नगर प्रमुख जय देवी,दिवाकर मिश्र,बाबा सरवन गौतम,राम प्रसाद निगम,भवानी सेना नेता किरन गौतम, अशोक कुमार,लवकुश,शिवकुमार गौतम, डाक्टर जय सिंह ,राजन अली आदि उपस्थित थे.