उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी ने असहाय, विधवाओं, विकलांगो को पेंशन देकर ज़रूरत मंदो की मदद की

लखनऊ : मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से हर माह की पहली तारीख को विधवाओं, अपाहिजों,नेत्र विहीन,बुज़ुर्गों को गुज़ारा भत्ता पेंशन देकर ज़रूरत मंदो की मदद किये जाने के अन्तर्गत जामा मस्जिद मुन्शी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ में सोसायटी की ओर से शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से लाभार्थियों ने पहुंच कर गुज़ारा हेतु पेंशन प्राप्त किया ।
सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ के सेक्रेट्री जनाब *मुर्तज़ा अली*, इंजीनियर अयाज़ अहमद, शेख अफ़ज़ाल अहमद, आमिर क़िदवाई ,बशीर खान एवं सोसायटी के फ़ाउन्डर मेम्बर जनाब उसामा रावत समेत जरनल सेक्रेट्री जनाब मुस्तक़ीम अहमद सिद्दीक़ी साहब ने अपने कर कमलों द्वारा पेंशन वितरण कर लोगों की मदद की।