उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

वृद्ध विमर्श, वृद्ध कल,आज,और कल विषयक संगोष्ठी 16-17 फरवरी को

मुख्य अतिथियों के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम भारद्वाज भिक्षु भी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ : मैटस विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 16 व 17 फरवरी को किया जा रहा है. जिसका विषय वृद्ध विमर्श, वृद्ध कल,आज,और कल है.

इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथियों में सच्चिदानंद शुक्ल (कुलपति,पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़) प्रो आर एस कुरीन,( कुलपति, महात्मा गांधी वानिकी उद्यानिकी, विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़) डॉ. सुधीर शर्मा (वरिष्ठ साहित्यकार एवम् अध्यक्ष हिंदी विभाग कल्याण कालेज,भिलाई, छत्तीसगढ़ ) प्रेम भारद्वाज ‘ज्ञान भिक्षु ‘( वरिष्ठ साहित्यकार, अध्यक्ष, विश्व हिन्दी प्रचार प्रसार समिति,भारत,एवम् सदस्य, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति न्यूयार्क अमेरिका ), अलका सरावगी,( वरिष्ठ साहित्यकार, कोलकाता ) मनीषा कुलश्रेष्ठ, (वरिष्ठ साहित्यकार राजस्थान,) डा. सुशील त्रिवेदी,( वरिष्ठ साहित्यकार सेवानिवृत्त आई ए एस, छत्तीसगढ़) मुख्य संरक्षक गजराज पगारिया ( कुलाधिपति,मैटस विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ ) प्रियेश पगारिया, (महानिदेशक,मैटस विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ ) संरक्षक प्रो. के पी यादव (कुलपति मैटस विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ ) डा दीपिका ढांड ( उपकुलपति,मैटस विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ )डा विजय भूषण (डीन ऐकेडमिक)
आयोजक समिति डा. रेशमा अंसारी, (प्राध्यापक एवम् विभाग अध्यक्ष) आयोजक सचिव डॉ.कमलेश गोगिया सहप्राध्याक, हिन्दी विभाग, वरिष्ठ पत्रकार
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन 16 एवम् 17 फरवरी को कई सत्रो में किया जाएगा.

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button