साहू समाज चढ़ाएगा भगवान गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी भोग

लखनऊ : साहू समाज, जिला लखनऊ द्वारा महेश चंद्र साहू (साहू बंधु) वरिष्ठ उपाध्यक्ष के कार्यालय मकबूल गंज में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन राम चंद्र साहू ने की। कार्यवाहक अध्यक्ष गोविन्द साहू नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही आगामी कार्यक्रम 15 जनवरी भगवान गुरु गोरक्षनाथ को संक्रांति पर्व पर खिचड़ी भोग चढ़ाया जाएगा ।
वही महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि इस बार कार्यक्रम डालीगंज स्थित माधव मंदिर में आयोजित होगा जिसमे खिचड़ी भोग वितरण तथा असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष रामपाल साहू बैठक कहा कि पूरे देश के साथ पूर्वांचल में मकर संक्राति यानि की खिचड़ी का विशेष महत्व है क्योंकि मान्यता है कि गोरखपुर में भगवान गोरक्षनाथ वास करते हैं और उनका सबसे प्रिय भोजन खिचड़ी है आदि काल से भगवान गोरक्षनाथ को यहां खिचड़ी चढ़ाई जाती है मकर संक्राति के दिन भगवान गोरक्षनाथ को पहली खिचड़ी गोरक्षपीठाधीश्वर चढ़ाते हैं इसके बाद नेपाल नरेश की खिचड़ी चढ़ाई जाती है।
बैठक में चेयरमैन राम चंद्र साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद साहू, अध्यक्ष रामपाल साहू, महामंत्री अनुराग साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र साहू, सत्यनारायण साहू, राजेश साहू, अश्वनी साहू ,संतोष साहू, राम वृक्ष साहू, मनीष साहू पदाधिकारी उपस्थित रहें।