असोचैम प्रतिनिधिमंडल की उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से भेंट, सशक्त सीएसआर सहभागिता पर विशेष जोर

लखनऊ :(उत्तर प्रदेश) असोचैम उत्तर प्रदेश राज्य विकास परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल, परिषद के सह-अध्यक्ष हसन याकूब के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल से मिला। इस अवसर पर राज्य में व्यापारिक पहलों और विकास प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान याकूब ने असोचैम की प्रमुख पहलों की जानकारी दी, जिनमें व्यापार शिखर सम्मेलनों और निवेशक बैठकों के माध्यम से औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना, विनिर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी और सेवा क्षेत्रों में कौशल विकास कार्यक्रम, एमएसएमई के लिए क्षमता निर्माण एवं वित्तीय संसाधनों तक पहुंच को सुदृढ़ करना, तथा व्यापार संवर्धन गतिविधियों के जरिए उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक पहचान को मजबूत करना शामिल है।
राज्यपाल ने राज्य के समग्र विकास में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की अहम भूमिका पर विशेष बल दिया। उन्होंने असोचैम से आग्रह किया कि वह अपने सदस्य संगठनों को वंचित क्षेत्रों में सीएसआर निवेश बढ़ाने के लिए प्रेरित करे, विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण अवसंरचना, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे क्षेत्रों में।
बैठक में असोचैम से यह भी अपेक्षा व्यक्त की गई कि वह राज्य की विकास प्राथमिकताओं के अनुरूप सीएसआर पहलों के समन्वयक की भूमिका निभाए और उनके ठोस एवं मापनीय प्रभाव को सुनिश्चित करे। यह बैठक उत्तर प्रदेश सरकार और असोचैम के बीच समावेशी विकास को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत सहयोगात्मक साझेदारी को और सुदृढ़ करती है।



