ऑल इंडिया कराटे में टीएसएच के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

कानपुर। वीएसएसडी कॉलेज में शोतोकान स्काल कराटे-डो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हुई सातवीं ऑल इंडिया कराटे चौंपियनशिप-2025 में द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक सिरमौर करने का श्रेय प्राप्त किया है।
प्रतियोगिता में काता एवं कुमिते वर्ग में खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। हितिका, अपराजिता, मेदांश, तन्वी, गुणव, रजत मिश्रा, रियान अहमद, अंशिका, अनुष्मान, कनुप्रिया, आदित्य, निश्च, अंश, वर्धन, लाइफ टाइम मेंबर रिद्धिमा, अधृत, काव्या और काइरा सहित कई खिलाड़ियों ने गोल्ड पदक जीतकर संस्था और जनपद का नाम रोशन किया। वहीं आरव मल्होत्रा, प्रनवी, श्रद्धा, सृष्टि, शिवांगी, समृद्ध, अंशिका कुशवाहा, हर्षिका वर्मा, अभिनव, आराध्या, उन्नति सिंह, आदान अहमद, अर्नव और अभिनव ने सिल्वर पदक, जबकि शिखर मिश्रा, विन्शी वामन और अर्चला ने ब्रॉन्ज पदक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया।
द स्पोर्ट्स हब में खिलाड़ियों को आधुनिक खेल प्रशिक्षण सुविधाएं, अनुभवी कोचों द्वारा तकनीकी अभ्यास, फिटनेस ट्रेनिंग और प्रतियोगिता आधारित तैयारी कराई जाती है, जिसका परिणाम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर द स्पोर्ट्स हब के सीईओ प्रनीत अग्रवाल ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि अनुशासन, निरंतर अभ्यास और सही मार्गदर्शन से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर सकते हैं।



