जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने दिनेश कुमार वर्मा की हत्या पर गहरा दुख जताया
घटना की गंभीरता पूर्वक जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग

लखनऊ : 21 दिसम्बर 2025 को जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने जनपद प्रतापगढ़ के थाना लीलापुर अन्तर्गत ग्राम सरायताल मकईपुर पोस्ट रामनगर भोजपुर के निवासी दिनेश कुमार वर्मा की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस घटना की गंभीरता पूर्वक जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। घटनाक्रम के अनुसार अत्यन्त गरीब परिवार के होने के नाते दिनेश कुमार वर्मा ऑटो रिक्शा चला कर परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे थे। विगत पांच दिन पूर्व घर से करीब 20 किलोमीटर दूर कुल्हाड़ी से अज्ञात हमलावरों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई और बैटरी ई रिक्शा भी गायब है । इनके 4 बच्चे जिसमे 1 बच्ची की शादी हो गई है , 2 लड़की एवं 1 लड़के की शादी करनी है । प्रदेश अध्यक्ष जी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अत्यंत गरीब परिवार का होने के कारण सरकार परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करे एवं 2 बीघा जमीन कृषि हेतु दे । प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए पार्टी के प्रदेश महासचिव पटेल अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया था जिसमें डॉ लवकुश पटेल सहित अन्य लोगों ने पीड़ित के घर जाकर वस्तुस्थिति का पता लगाया और पूरे घटनाक्रम से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि गोण्डा, बलरामपुर, अयोध्या , बहराइच के बाद प्रतापगढ़ में घटी यह घटना निंदनीय है और इसके पीछे कौन लोग हैं उनका पता लगा कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था का इकबाल बना रहे।



