उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

शिया सुन्नी दोनों ने मिलकर एक साथ किया रोजा इफ्तार

लखनऊ : पीस एजुकेशनल चैप्टर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार इंदिरा नगर में किया गया जिसमें शिया समुदाय के बड़े मौलाना ने हिस्सा लिया जिसमें मौलाना सैफ अब्बास साहब, मौलाना सिब्ते नूरी मौलाना, अब्बास राजा साहब हरियाणवी, मोहम्मद इबाद मोहम्मद जाफ़र ,वफा अब्बास, चौधरी शादाब कुरेशी, बब्बू भाई वरिष्ठ पत्रकार राजा हुसैन रिजवी साहब इंजीनियर तंजीम अफसर जाफरी साहब सुन्नी समुदाय की तरफ से मस्जिद अजहर अली के सदर खालिद इस्लाम, साहब वरिष्ठ समाजसेवी शहजादे कलीम, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद जुबेर, शेखअफजल, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद अफ़ाक़ , मोइनुद्दीन सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी, खुर्शीद सिद्दीकी, फहद ,ताबीर अली, मोहम्मद कैफ, मस्जिद के इमाम और ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे राष्ट्रीय लोकदल के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल और इंजीनियर तंजीम अफसर जाफरी ने सभी का स्वागत किया मुर्तजा अली ने आखिरी में सभी का आने का शुक्रिया अदा किया और इस मौके पर यह देखा गया की एक तरफ रोहित अग्रवाल सभी का स्वागत कर रहे हैं दूसरी तरफ शिया सुन्नी दोनों समुदाय मिलकर रोजा इफ्तार कर रहे हैं तो सही में गंगा जमुना तहजीब का नमूना है रमजान के महीने में समाज में एक अच्छा संदेश जाता है ! इस मौक़े पर मौलानाओं और रोहित अग्रवाल द्वारा ज़रूरतमंदों को रमजान किट भी बाँटा गया ।

Related Articles

Back to top button