उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

प्रश्नपत्रों के वितरण एवं उत्तर पुस्तिका के संकलन में सजगता एवं सुरक्षा बरती जाए: धर्मपाल सिंह

'उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराई जाए'

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री  धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिये हैं कि उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा 17 मई से 24 मई के मध्य संचालित सेकेण्डरी (मुंशी/मौलवी) सीनियर सेकेण्डरी (आलिम) कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न करायी जाये और परीक्षार्थियों के बैठने का प्रबन्ध व्यवस्थित रूप से किया जाए। प्रदेश के 73 जनपदों के 1,69,796 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिनके लिए 539 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। श्री सिंह ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण एवं प्रभारी पर्यवेक्षण हेतु नामित अधिकारी अपने आवंटित मण्डलों में प्रवास करें और सचल दलों का गठन करते हुए परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें।

अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज कैबिनेट मंत्री विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों की मुख्यालय स्तर पर आनलाईन वेबकास्टिंग भी कराई जाए और नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण परीक्षा कराये जाने हेतु प्रश्नपत्रों के वितरण एवं उनकी सुरक्षा तथा लिखित उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा हेतु संबंधित जनपदों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों द्वारा सजगता एवं ईमानदारी से कार्य किया जाए।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव  मोनिका एस गर्ग ने मंत्री जी को परीक्षा के संबंध में की गई आवश्यक व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए बताया कि वार्षिक परीक्षाओं को नकलविहीन, सकुशल व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु परिषद द्वारा तैयारियां कर ली गयी है तथा शासन स्तर से प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी को भी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेªटिक मजिस्टेªट, नामित किये जाने व सचल दल गठन के संबंध में निर्देश जारी किये जा चुके हैं, परिषद स्तर पर केन्द्रीकृत रूप से कण्ट्रोल रूम का गठन करते हुए समस्त परीक्षा केन्द्रों की आनलाईन वेबकास्टिंग कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। जिसमें तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भी लगाई गयी, जो परीक्षा केन्द्रों से समन्वय स्थापित कर वेबकास्टिंग की कार्यवाही का निर्बाध रूप से संचालन करेंगे। साथ ही शासन स्तर से भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किये जाने हेतु उच्च अधिकारियों की मण्डलवार नामित करते हुये निर्देश दे दिये गये हैं।
नकलविहीन परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं, जिसमें आजमगढ़, गोरखपुर एवं वाराणसी मण्डल हेतु विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण, आनन्द कुमार कोे बस्ती एवं अयोध्या मण्डल हेतु  अनिल कुमार विशेष सचिव, लखनऊ एवं कानपुर मण्डल हेतु जे. रीभा निदेशक, मुरादाबाद एवं बरेली मण्डल हेतु गुलाब सिंह संयुक्त सचिव, प्रयागराज, मिर्जापुर, आगरा, अलीगढ़ मण्डल हेतु एस.एन. पाण्डेय संयुक्त पाण्डेय तथा देवीपाटन मण्डल हेतु राहुल गुप्ता उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को नामित किया गया है।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव  अनिल कुमार, निदेशक  जे. रीभा, संयुक्त सचिव  गुलाब सिंह तथा मदरसा बोर्ड के रजिस्टार  जगमोहन सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button