मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कैंसर देखभाल को नए आयाम देने की पहल
लखनऊ : मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ ने आज हॉस्पिटल परिसर में सम्पूर्ण कैंसर देखभाल के अपने अत्याधुनिक कार्यक्रम (Comprehensive Cancer Care Program) के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बताया गया कि मेडिकल, सर्जिकल और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी सेवाओं को एक ही छत के नीचे लाया गया है, ताकि विश्वस्तरीय कैंसर उपचार अब मरीजों के घर के नज़दीक ही उपलब्ध हो सके और इसके लिए मरीजों को लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़े।
हॉस्पिटल में हर साल लगभग 6,000 कीमोथेरेपी मामलों में इलाज उपलब्ध कराया जाता है। जो इस क्षेत्र में मेदांता की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रमाण है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख ऑन्कोलॉजिस्ट्स ने हिस्सा लिया, जिनमें डॉ. हर्षवर्धन अत्रेय, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर, डॉ. अमित अग्रवाल, एंडोक्राइन और ब्रेस्ट सर्जरी के डायरेक्टर, डॉ. अंशुल गुप्ता, हीमेटो ऑन्कोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के डायरेक्टर, डॉ. विवेकानंद सिंह, हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर, डॉ. नीरज रस्तोगी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर शामिल हुए। इन विशेषज्ञों ने अस्पताल में कैंसर की देखभाल के विज़न पर चर्चा की, जिसमें स्थानीय स्तर पर विश्वस्तरीय उपचार और बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के साथ शुरुआत में ही पहचान के लिए जागरूकता बढ़ाना शामिल है।
मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. राकेश कपूर ने कहा, “मेदांता में हम मरीजों की व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार कैंसर का बेहतरीन इलाज प्रदान करते हैं। अत्याधुनिक तकनीक के साथ हमारी टीम हर चुनौतीपूर्ण मामले में बेहतरीन परिणाम सुनिश्चित करती है।”
उन्होंने देरी से जाँच और पहचान की समस्या पर जोर देते हुए कहा, “80% से अधिक कैंसर के मामले एडवांस स्टेज में आते हैं, क्योंकि जागरूकता की कमी है। मरीज़ अक्सर यह नहीं जानते कि लखनऊ में ही मेदांता में ऐसी व्यापक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस पहल के ज़रिए हमारा उद्देश्य शुरुआत में ही बेहतर जाँच और जल्द से जल्द रोग की पहचान को बढ़ावा देना और विश्वस्तरीय उपचार को घर के नज़दीक ही उपलब्ध कराना है।”