उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

राजकीय नर्सेज संघ ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को लिखा पत्र

नर्सिंग संवर्ग के उच्च रिक्त पदों पर पदोन्नति की मांग

लखनऊ । राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर नर्सिंग संवर्ग के उच्च रिक्त पदो पर पदोन्नति करने के लिए अनुरोध किया।

राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग संवर्ग के संवर्गवार मात्र 6 पद ही सृजित है जैसे मुख्य नर्सिंग अधिकारी, नर्सिग अधीक्षक, उप नर्सिंग अधीक्षक, सहा. नर्सिंग अधीक्षक, सीनियर नर्सिंग आफिसर और
नर्सिंग आफिसर।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में मात्र 1-1 पद ही सृजित है जबकि उपरोक्त दोनों पद 500 बेड एंव 200 पर या उससे ऊपर की संख्या पर सृजित होना चाहिए, जबकि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में दोनों पदों को निदेशालय स्तर पर कर दिया है और लगभग 10 वर्षो से रिक्त भी किया गया है और उस पद का कार्य डाक्टरो द्वारा किया जाता है और जिसके कारण नर्सेज के उच्च पद पर पदौन्नति का भी अधिकार बन्द कर रखा है।जबकि इन्डियन नर्सिंग काउंसिल के अनुसार 500 बेड पर एक मुख्य नर्सिंग अधिकारी एंव 200 बेड पर एक नर्सिंग अधीक्षक का पद चिकित्सालयो के लिए है ना की निदेशालय स्तर पर ,निदेशालय स्तर पर ज्वाइन्ट डायरेक्टर एंव एडिशनल डायरेक्टर नर्सिंग संवर्ग का पद होना चाहिए। उप नर्सिंग अधीक्षक के 18 पद सृजित 5भरे 13 पद रिक्त के सापेक्ष मात्र 5 पदो पर पदोन्नति की गई वो भी लगभग सेवानिवृत्त के उपरांत अब रिक्त हो नए।
यहाँ यह भी अवगत कराना है कि 25 नवंबर 2024 को सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर मात्र 177 लोगो की पदोन्नति की गई जबकि 348 पद सृजित है के सापेक्ष 328 पद रिक्त थे। अन्य पदो पर पदोन्नति अभी भी नहीं हुई, जैसे सिनियर नर्सिंग आफिसर के सृजित पद1724 के सापेक्ष 703 पद भरे है 1021पद रिक्त है।
प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में ए० सी० पी०
(समयमान वेतनमान) दिया जाना चाहिए, परन्तु साल बीत गया 3-4 बार कमेटी की बैठक निदेशालय में हुई फिर भी आज तक आदेश निर्गत नहीं हुआ, जबकि मुख्य सचिव महोदय का निर्देश था कि 30 सितंबर तक पदौन्नति के आदेश जारी कर दिए जाए ।

 

Related Articles

Back to top button