उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को रिमोट बटन दबाकर नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारम्भ किया

लखनऊ सहित 37 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेला-2023 के चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए बधाई दी

लखनऊ। ’मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के अर्न्तगत प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने आज ’रोजगार मेला’-10 के मुख्य कार्यक्रम स्थल नई दिल्ली से प्रातः 13ः00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को रिमोट बटन दबाकर नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारम्भ किया तथा लखनऊ सहित 37 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेला-2023 के चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए बधाई दी।


अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री जी ने कहा की रोजगार मेले की ये यात्रा इस महीने एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंची है। अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। दीवाली में अभी कुछ ही समय बाकी है, लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50 हजार युवाओं के परिवार के लिए ये मौका दीवाली से जरा भी कम नहीं है। आप सभी ने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है। इसके लिए आप सभी मेरे नौजवान साथी विशेषकर हमारी बेटियां बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं। आपके परिवार को विशेष रूप से मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

उन्होने देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले युवाओं के प्रति हमारे ’कमीटमेंट’ का प्रमाण है। हमारी सरकार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर ’मिशन मोड’ में काम कर रही है। हम न सिर्फ रोजगार दे रहे हैं, बल्कि पूरे ’सिस्टम’ को पारदर्शी भी बनाए हुए हैं, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया पर युवाओं का भरोसा बना हुआ है। हमने भर्ती प्रक्रिया को ना सिर्फ ’स्ट्रीमलाइन’ किया है, बल्कि कुछ परीक्षाओं को पुर्नगठित भी किया है।

कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) की चयन प्रक्रिया में जो समय लगता था अब करीब-करीब आधा हो गया है, यानि सरकुलर पत्र जारी होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक के समय को काफी कम कर दिया है। इससे युवाओं के समय की बड़ी बचत हुई है। युवाओं के हित में सरकार ने एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया है। कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ परीक्षाओं को हिंदी, इंग्लिश और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में लेना शुरू कर दिया है। इससे बड़ी संख्या में उन युवाओं को नौकरी के लिए आवेदन करने का अवसर मिल रहा है, जिनके रास्ते में भाषा की दीवार खड़ी थी।


हर देश के पास अलग तरह का सामर्थ्य होता है। किसी के पास प्राकृतिक संसाधन होते हैं, कोई खनिज से संपन्न होता है, तो किसी के पास लंबे समुद्र तट की ताकत होती है। लेकिन इस सामर्थ्य का उपयोग करने के लिए, जिस सबसे बड़ी ताकत की आवश्यकता होती है, वो होती है हमारी युवा शक्ति। युवा शक्ति जितनी ज्यादा मजबूत होगी, देश उतना ज्यादा विकास करेगा। आज भारत अपने युवाओं को ’स्किलिंग और ’एजुकेशन’ के द्वारा नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार कर रहा है। भविष्य की आधुनिक जरूरतों को देखते हुए देश में आधुनिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा रही है। देश में बड़ी संख्या में नए ’मेडिकल कालेज’, ’आईआईटी’, ’आईआईएम’ या ’ट्रिपल आईटी’ जैसे कौशल विकास संस्थान खोले गए हैं।

करोड़ों युवाओं को ’प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के तहत ’ट्रेनिंग’ दी गई है। हमारे देश में करोड़ों कारीगर अपने पारंपरिक व्यवसायों के माध्यम से आजीविका चलाते हैं। ऐसे विश्वकर्मा कारीगरों उनके लिए पीएम विश्वकर्मा योजना भी शुरू की गई है। आज तकनीक के दौर में सब कुछ तेजी से बदल रहा है, इसलिए हर किसी को अपने हुनर और ज्ञान को अपडेट करते रहना होगा। कोई भी नई स्किल सीखने के बाद ये बहुत जरूरी है कि उसे निरंतर ’अपस्किल’ और ’रि-स्किल’ किया जाए। ’पीएम विश्वकर्मा योजना’ के तहत कारीगरों के ’टेªडिसनल स्किल्स’ को ’मार्डन टेक्नालोजी’ और ’टूल्स’ से जोड़ा जा रहा है।


उन्होने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार करना, राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक जरूरी कदम है। सरकारी कर्मचारी के तौर पर आपको ऐसी सारी योजनाओं को आगे बढ़ाना है, उन्हें जमीन पर लागू करना है। आज, आप सभी राष्ट्र निर्माण की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण सहयोगी बनकर हमसे जुड़ रहे हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि आप अपने सपनों को आज पूरा कर रहे हैं लेकिन आप देशवासियों के सपनों की ’ऑनरशिप’ ले रहे हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि इस यात्रा को लक्ष्य तक पहुंचाने में पूरी तत्परता से आपका सक्रिय, ’प्रोएक्टिव’ योगदान बहुत जरूरी है। ’आईजीओटी’ कर्मयोगी पोर्टल पर आप अपना ज्ञान भी बढ़ाते चलें। आपका हर कदम देश को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाने में मदद करेगा। एक बार फिर आप सभी को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपके परिवारजनों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आने वाला पूरा समय, आज तो शरद पूर्णिमा है। आने वाला पूरा समय त्योहारों का समय है, आप जहां हो भले सरकारी काम में लगे हो लेकिन ’वोकल फार लोकल’ इस मंत्र को हर जगह पर पहुंचाइए, आप अपने परिवारजनों को भी बताइए कि हम ’वोकल फार लोकल’ के लिए ’कमिटेड’ रहेंगे और वो ही रोजगार के नए अवसर देने का भी एक माध्यम है।


इस अवसर पर लखनऊ स्थित ’आर.डी.एस.ओ’ प्रेक्षागृह में आयोजित रोज़गार मेले के कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में भारत सरकार के ’मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के क्रम में रोजगार मेला-10 का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रोजगार मेला अभियान को आगे बढ़ा रही है। इसके अन्तर्गत आज रोजगार मेले का दसवां चरण देश के 37 शहरों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकारी पदों पर सफल होने वाले 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
रोजगार मेला-10 का आयोजन रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। उम्मीद है कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
इन सफल युवाओं की नियुक्ति भारत सरकार के अन्तर्गत विभिन्न मंत्रालयों के विभिन्न पदों असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोबेशनरी ऑफिसर, डिप्टी कमाण्डेण्ट, मेडिकल आफिसर, हेड कॉन्सटेबल, गर्ल कॅडेट इन्सट्रक्टर, डाक सहायक, क्लर्क, स्टेशन मास्टर, प्रवर सीसी/ टीसी, टीएनसी, हेल्पर, असिस्टेंट कार्य, टेक्नीशियन, ट्रैकमेण्टेनर आदि पदों पर हुई है। मुझे विश्वास है कि सभी सफल नवनियुक्त कर्मी पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बनेंगे। यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है। माननीय प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य दिसम्बर 2023 तक 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का है। उम्मीद है कि रोजगार मेला, और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तीकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा, साथ ही तेजी से विकसित होते भारत में युवाशक्ति का सामर्थ्य, अमृत काल में देश की प्रगति को एक नयी स्फूर्ति देगा।


सम्बोधन के पश्चात मण्डल रेल प्रबन्घक श्री आदित्य कुमार ने इस कार्यक्रम में आये हुये रेलवे में 66, एमसीएफ में 09, एनसीसी में 06, पोस्टल में 14, बैकिंग सेवाओं में 170, उच्च शिक्षा मंे 06 एवं गृह मंत्रालय में 19 सहित कुल 290 नव नियुक्त को रोजगार मेले में उपस्थित स्टेशन मास्टर, लिपिक, प्रवर टी.सी, बुकिंग क्लर्क, टेक्नीशियन, हेल्पर, कैडेट कोर्डिनेटर, हेड कांसटेबल, डाक सहायक आदि पदांे के नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री विक्रम कुमार व सभी केन्द्रीय कार्यालयांे के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में श्री राजीव कुमार/इंफ्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button