मानव तस्करी और रेलवे सुरक्षा बल विषय पर एक दिवसीय सेमिनार
लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, चन्द्र मोहन मिश्र के निर्देशन में मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में ‘‘मानव तस्करी और रेलवे सुरक्षा बल‘‘ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार के आरम्भ में मुख्य वक्ता श्रीमती सुचिता चतुर्वेदी सदस्या, राज्य बाल संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश एवं श्री सूर्य प्रताप मिश्र, राज्य समन्वयक “बचपन बचाओ आन्दोलन” के द्वारा मानव तस्करी के मामलों पर विस्तृत व्याख्यान के माध्यम से तस्करों की पहचान करने, टैªफिकर्स द्वारा अपराध के तरीकों तथा उनके पकडे़ जाने पर वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया एवं कानूनी पहलुओं, व्यवहारिक तौर पर होने वाली कठिनाइयों तथा उनके निराकरण पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मानव तस्करी में पकड़े गये 03 मामलों की सराहना की।
इस अवसर पर सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल/लखनऊ/गोण्डा व गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे।