उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

लखनऊ की खूबसूरती ने जीता ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की राजेश, यानि गीतांजलि मिश्रा का दिल!

लखनऊ । एण्डटीवी की घरेलू कॉमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में नई राजेश सिंह (रज्जो) की भूमिका में गीतांजलि मिश्रा की एंट्री ने दर्शकों के बीच बड़ा रोमांच पैदा किया है। गीतांजलि ने 18 व 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा कर प्रशंसकों को खुश कर दिया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने ना सिर्फ प्रशंसकों से मुलाकात की, बल्कि वो मशहूर बाजारों में घूमीं और लखनऊ की गलियों में स्वादिष्ट पकवानों का भी लुत्फ उठाया।

अपना रोमांच व्यक्त करते हुए, राजेश सिंह की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ‘‘लखनऊ का मेरा हालिया दौरा बहुत ही बढ़िया रहा। लोगों ने इतने प्यार से मुझसे बात की, और राजेश की भूमिका में मेरे परफॉर्मेंस की सराहना की, उसे देखकर मेरा दिल खुश हो गया। मुझे जो प्यार और तारीफ चाहिये थी, खासकर अपने किरदार के लिये, उसने मुझे बड़ी खुशी दी। मैं शॉपिंग के लिये निकल पड़ी और मैंने ऐतिहासिक स्मारकों और भव्य महलों का दौरा किया। खाने-पीने की चीजें मेरी उम्मीद से बढ़कर रहीं। लखनऊ अपने मांसाहारी पकवानों के लिये मशहूर है, लेकिन शाकाहारी होने के नाते भी मुझे किसी फूड फेस्टिवल में होने जैसा एहसास मिला।

मैंने कई बेहतरीन व्यंजनों को आजमाया, जैसे कि खस्ता सब्जी, कुल्फी फालदू और स्वादिष्ट चाट ने तो मेरा दिल जीत लिया। इस तरह से लखनऊ शाकाहारी लोगों के लिये भी स्वर्ग से कम नहीं है। मैं हज़रतगंज और अमीनाबाद बाजारों में भी गई, जहाँ मैंने चिकनकारी कुर्तियाँ, साड़ियाँ और मैचिंग वाले गहने खरीदे। वह एक संतोषजनक अनुभव था। मैं एक बार फिर लखनऊ जाना चाहती हूँ!’’

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में नई राजेश सिंह की अपनी भूमिका के बारे में गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘‘मैं भारत में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले किरदारों में से एक, ‘राजेश’ की भूमिका निभाने का मौका मिलने पर रोमांचित हूँ। एक दर्शक के तौर पर मैंने इस शो को हमेशा इसके दिलचस्प किरदारों और मनोरंजक कहानियों के कारण देखना पसंद किया है। यह शो मनोरंजन करने से कभी नहीं चूकता है और इसमें दर्शकों के लिये हमेशा कुछ न कुछ मजेदार और रोमांचक रहता है। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा किरदार निभाने को मिलेगा, जिसे मैंने टेलीविजन पर देखना पसंद किया हो। मैं शब्दों में नहीं बता सकती कि मुझे कितना अच्छा लग रहा है और इससे भी ज्यादा बेहतरीन है योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह), हिमानी शिवपुरी जी (कटोरी अम्मा) और बाकी पलटन जैसे अनुभवी और उल्लेखनीय कलाकारों के साथ पर्दे पर आने का मौका मिलना। मैं एण्डटीवी और हमारे प्रोड्यूसर्स संजय और बिनाइफर कोहली जी की बहुत आभारी हूँ, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यह शानदार मौका दिया।’’
राजेश के किरदार के बारे में विस्तार से बताते हुए, उन्होंने कहा, ‘‘एक स्थापित भूमिका को निभाना कभी आसान नहीं होता है, क्योंकि दर्शकों का एक्टर और किरदार, दोनों से गहरा लगाव रहता है। हालांकि मैं पूरे दिल से इस जिम्मेदारी को निभाने के लिये तैयार हूँ। मुझे यह किरदार बखूबी निभाने की अपनी काबिलियत पर भरोसा है, क्योंकि मुझे यह रोल काफी पसंद है और मैंने इस शो को बहुत करीब से फॉलो किया है। मैं इस किरदार की बारीकियों और इसे ज्यादा दिलकश बनाने पर ध्यान दे रही हूँ और साथ ही इसके लुक्स और तौर-तरीकों पर खरा रहना चाहती हूँ। मैं पर्दे पर राजेश की मौजूदगी और अनूठे तौर-तरीकों की प्रशंसक हूँ। राजेश एक जिंदादिल और दबंग महिला है, जिसका व्यक्तित्व बहुत मजबूत है। वह निडर होकर अपने विश्वास के लिये खड़ी होती है और उसका पति हप्पू या सास कटोरी अम्मा उसे कभी आसानी से डिगा नहीं पाते हैं। इसके अलावा, वह परिवार में बॉलीवुड ड्रामा और मनोरंजन का तड़का लेकर आती है। मुझे खुशी है कि दर्शकों ने अपनी नई दबंग दुल्हनिया को खुली बाहों से अपनाया है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button