उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

कजरी और मल्हार संग मनाया तीजोत्सव

लखनऊ। हरियाली तीज के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गोमतीनगर के विनय खण्ड-5 में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। हरे परिधानों से सजी महिलाओं ने हरियाली तीज के गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। आयोजक कुमकुम मिश्रा व सखियों ने आगंतुकों का स्वागत किया। मनोरंजक खेल में विजेताओं को पुरस्कार भी मिले।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। यश भारती विभूषित वरिष्ठ लोकगायिका श्रीमती पद्मा गिडवानी ने झूलन की आई है बहार सखिन संग झूम री तथा शिवजी डोल रहे पर्वत पर गौरा महारानी के संग गाया, निधि निगम ने अबके सावन सइयां घर से ना निकसो, झुमर गीत बूंदन भींजे मोरी सारी मैं कैसे आऊं, कुमकुम मिश्रा ने मेंहदी के रंग बड़े लाल सखी री चढ़े सावन में, होने ना पाई सखी संध्या बलम रसिया बनके आय गयो रे, पुष्पा शर्मा ने आया सावन बड़ा मनभावन रिमझिम की पड़े फुहार सुनाया। मंजू मिश्रा, चित्रा जौहरी, रीता कुमार ने समूह गीत सखी बरसे झमाझम पानी की प्रस्तुति दी।

नृत्य प्रस्तुतियों में गीता शर्मा ने मधुवन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, छवि अनूप ने ठाड़े रहियो ओ बांके यार, आकांक्षा कांड्या ने पान खाये सैंया हमार हो, निधि निगम ने मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां पर मनमोहक नृत्य किया। नीतू सपरा, शची राव, मंजुला मिश्रा, स्मिता अग्रवाल, कविता सिंह, आशा लाल, दीपाली गुप्ता ने नृत्य प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरीं। ताल विशेषज्ञ राजकुमार ने तबले पर तथा सन्तोष तिवारी ने हारमोनियम पर संगत की। संचालन श्रेया शर्मा ने तथा संयोजन अंकिता मिश्रा ने किया। इस दौरान निहारिका अग्रवाल, विनीता सिंह, शेफाली, आभा कुमार, आभा पाण्डेय, रश्मि चौधरी, कविता सिंह, किरन राय, सरिता अग्रवाल, रेखा बाजपेयी, आफ्शा कबीर, गीता चौधरी समेत अनेक सखियां मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button